Sugar Free Laddoo: त्योहार पर डायबिटीज के मरीज
भी खा सकते हैं यह खास शुगर फ्री लड्डू
Sugar Free Laddoo: त्योहारो का मौसम है, गणपत्ति बप्पा का महोत्सव चल रहा है। ऐसे में आप अगर शुगर पेशेंट्स हैं और मीठा खाने की इच्छा को मन में दबाए हुए हैं, तो आप मीठा खाने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए शुगर फ्री नारियल के लड्डू खा सकते हैं।
शुगर फ्री नारियल लड्डू बनाने के लिए सामग्री
- फ्रेश नारियल कद्दूकस किया हुआ
- घी
- एरिथ्रिटोल
- स्टेविया लिक्विड
- कोकोनट मिल्क
- हिमालयन नमक
- जायफल पाउडर
शुगर फ्री नारियल लड्डू की रेसिपी
स्टेप 1
नारियल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्रेश नारियल को कददूकस कर लें। अब एक पैन गर्म करें और उसमें घी डालें। फिर इसमें नारियल को डालकर अच्छे से भून लें। जब नारियल हल्का भूरा हो जाए, तो इसमें बाकी की सामग्री डालें।
स्टेप 2
नारियल के भुन जाने के बाद इसमें एरिथ्रिटोल, स्टीविया और नमक डालें। अब इन सभी सामग्रियों को अच्छे से रोस्ट करें। फिर इसमें नारियल का तेल और जायफल का पाउडर डाल दें। इसके बाद इसे दो मिनट तक अच्छे से चलाते हुए पकाएं। अब इस मिश्रण को तब तक पकाएं, जब तक कि दूध सूख न जाए।
स्टेप 3
मिश्रण के सूख जाने के बाद गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को ठंडा होने के रख दें। अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स यानी लड्डू बना लें। तो लीजिए तैयार हैं आपके शुगर फ्री नारियल के लड्डू। अब आप डायबिटीज में भी निश्चिंत होकर इन स्वादिष्ट नेचुरली स्वीट लड्डू का लुत्फ उठाएं।
- नारियल के लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल करें फ्रेश नारियल
- नारियल नेचुरली होता है मीठा
- शुगर फ्री पेशेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन है नारियल का लड्डू
अगर आप वीडियो देखना पसंद करते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाए और हमारे चैनल गुलिस्ता का किचन को सब्सक्राइब करें। आपकी सपोर्ट के लिए आपका दिल से सुकरिया ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें