Gulista ka Kitchen

पोटैटो फ्राई रेसिपी potato recipe


आज मैं आपको चेट्टीनाड पोटैटो फ्राई बनाना बताउंगी। । इस रेसिपी में सिंपल बॉईल  आलू को एक स्पेशल एरोमेटिक स्पाइस में कोट करके बनाना जाता हैं। जिससे ये आलू इतने टेस्टी बनते हैं, कि आप अपनी उंगलियाँ तक  चाट जाओगे। ये चटपटे स्पाइसी आलू फ्राई हैं। जिसको आप लंच, डिनर या फिर  टिफ़िन बॉक्स मे रख सकते हैं।



    आवश्यक सामग्री-  Ingredients for Chettinad Potato Fry

  1. बॉईल आलू = चार मीडियम साइज़ के
  2. प्याज़ = एक मीडियम साइज़ की पतली स्लाइस में काट ले
  3. हल्दी पाउडर = आधा टीस्पून
  4. नमक = स्वाद अनुसार
  5. सूखी गोल लाल मिर्च = दस से बारह
  6. साबुत धनिये के बीज = एक टेबलस्पून
  7. काली मिर्च = पंद्रह से बीस
  8. सौंफ = एक टेबलस्पून
  9. उड़द की धुली दाल = एक टेबलस्पून
  10. ऑइल = दो टेबलस्पून
  11. तड़के के लिए
  12. करीपत्ते = दस से बारह
  13. हींग = एक चौथाई टीस्पून
  14. उड़द की धुली दाल = एक टीस्पून
  15. सरसों के दाने = एक टीस्पून
  16. लाल मिर्च पाउडर = आधा टीस्पून
  17. ऑइल = एक टेबलस्पून

विधि – How to make Chettinad potato fry

चेट्टीनाड पोटैटो फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले आपको चेट्टीनाड मसाला बनाना होगा। जिसके लिए एक नॉन स्टिक पैन को गैस पर रख ले और इसमें उड़द की धुली दाल, सौंफ, साबुत धनिये के बीज, काली मिर्च और सूखी गोल वाली लाल मिर्च डालकर मसालों को खुशबू आने तक रोस्ट कर ले।

मसालों को स्टर या टॉस करते हुए रोस्ट करे जिससे मसाले जली नही। जब मसालों से खुशबू आने लगे और मसालों पर लाइट ब्राउन कलर आ जाएँ,तब मसाले रोस्ट हो गये हैं। तब गैस को बंद करके मसालों को एक प्लेट में निकालकर रख ले। जिससे ये ठंडे हो जाएँ। 

जब तक मसाले ठंडे हो रहे हैं, तब तक आप बॉईल आलू को क्यूब में काट ले। आलू को आपको मीडियम क्यूब में काटना हैं। जब मसाला ठंडा हो जाएँ, तब मिक्सी जार  में रोस्ट किया हुआ मसाला डालकर इसका बारीक पाउडर बनाकर रख ले।

अब आलू को बनाने के लिए पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख ले। ऑइल गर्म होते ही इसमें प्याज़ डालकर प्याज़ को लाइट पिंक होने तक फ्राई कर ले। प्याज़ के फ्राई होने पर इसमें क्यूब में कटे हुए बॉईल आलू डाले और फिर आलू के ऊपर हल्दी पाउडर और स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स कर ले।

उसके बाद आलू में आधा कप पानी डाले और मिला ले और अब आलू को थोड़ा पकने दे। जिससे पानी खुश्क हो जाएँ और आलू स्टिकी हो जाएँ जब आलू में पानी पहले से खुश्क हो जाएँ, मगर थोड़ा-थोड़ा पानी आलू के अन्दर दिखे। तब इस स्टेज पर रोस्ट किये हुए मसालों का पाउडर जिसको आपने ग्राइंड करके रखा हैं उस पाउडर मसाले को एक से डेढ़ टीस्पून डाले और मिक्स कर ले। 

मसालों के साथ आलू को पकने दे जिससे आलू में जो भी थोड़ा बहुत पानी हैं वो खुश्क हो जाएँ। जब तक आलू बन रहे हैं तब तक तड़का तैयार कर ले। एक पैन में ऑइल डालकर गर्म कर ले।

फिर ऑइल में उड़द की धुली दाल और सरसों के दाने डालकर हल्का सा फ्राई होने दे। उसके बाद इसमें करीपत्ते और हींग डाले और फिर गैस को बंद कर ले और अब तड़के में लाल मिर्च पाउडर डालकर तड़के को आलू के अन्दर डाले और मिक्स करे और आधा मिनट पका ले।

उसके बाद गैस को बंद कर ले। आपके चेट्टीनाद पोटैटो फ्राई बनकर तैयार हैं। आप इन आलू को पराठे और पूरी या फिर सिम्पल रोटी के साथ सर्व करे। मसालों से लटपट चटपटे टेस्टी आलू को आप बार-बार खाना पसंद करोगे।




आलू और शिमला मिर्च उंगली चाटते रह जायेंगे aloo shimla mirch ki sabzi

capsicum potato recipe

आलू शिमला मिर्च की सब्ज़ी देखने में ज़बरदस्त और खाने में इतनी स्वादिष्ट की आप इसको एक बार खाकर अपने बार-बार इसको खाने से अपने हाथ नही रोक पाएंगे। आलू और शिमला मिर्च की सब्ज़ी आपने अपने तरीको से तो कई बार बनाकर खाई होगी। लेकिन इस बार इस तरीके से बनाकर ज़रूर खाएं। अगर उंगलियाँ चाटते ना रह जाएँ तो कहना। इसको हम कुछ ख़ास और अलग टेस्टी तरीको से बनाना बताएँगे। जिसको खाकर आप इसके स्वाद को कभी भूल नही पाओगे। 

आवश्यक सामग्री – ingredients for shimla mirch aloo ki sabzi recipe

  • आलू = 2 मीडियम साइज़ के (आलू को छोटे-छोटे क्यूब में काट ले)
  • शिमला मिर्च = 3 मीडियम साइज़ की बीज निकालकर क्यूब में काट ले
  • प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की (प्याज़ में कट लगाकर इसके बल्ब निकाल ले)
  • प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
  • दालचीनी = 1 इंच का टुकड़ा
  • तेज़पत्ता = 1
  • ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर = 1.5 टीस्पून
  • भुना ज़ीरा पाउडर = 1 टीस्पून
  • धनिया पाउडर = 2 टीस्पून
  • गर्म मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट = 1 टीस्पून
  • हरी मिर्च = 2 से 3 स्लिट कर ले
  • कसूरी मेथी = 1 टीस्पून
  • दही = 1/3 कप (दही रूम टेम्प्रेचर पर होनी चाहिए और दही को विस्क करके रख ले)
  • टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के (टमाटर को ग्राइंडर में डालकर इसकी प्यूरी बना ले)
  • टोमेटो केचप = 3 टेबलस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • हरा धनिया = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
  • ऑइल = 5 टेबलस्पून

विधि – How to make shimla mirch aloo ki sabzi

शिमला मिर्च और आलू की सब्ज़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख दे। फिर ऑइल में शिमला मिर्च और प्याज़ के बल्ब को डालकर दोनों चीज़ों को स्टर करते हुए 2 मिनट फ्राई कर ले।

उसके बाद प्याज़ के बल्ब और शिमला मिर्च को एक प्लेट पर निकाल ले और अब ऑइल में आलू डालकर 5 से 6 मिनट स्टर करते हुए फ्राई कर ले। जिससे आलू पर सब तरफ से गोल्डन कलर आ जाएँ और आलू थोड़े सॉफ्ट भी हो जाएँ।फिर आलू को भी उसी प्लेट पर निकाल ले। जिस पर शिमला मिर्च और प्याज़ को निकालकर रखा हैं उसके बाद इसी ऑइल में ज़ीरा, दालचीनी और तेज़पत्ता डालकर इनको हल्का सा फ्राई कर ले। जिससे ज़ीरा चटखने लगे (अगर आपको ऑइल कम लगता हैं। तब ज़ीरा डालने से पहले ऑइल को डालकर गर्म कर ले।)

उसके बाद ऑइल में बारीक चोप की हुई प्याज़ डालकर इसको हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर इसको भी भून ले। अब इसमें टमाटर की प्यूरी जिसको आपके ग्राइंडर में ग्राइंड किया हैं, उस प्यूरी को डालकर मिक्स करे और प्यूरी को 2 मिनट पकने दे।

2 मिनट बाद प्यूरी में भुना ज़ीरा पाउडर, स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च का पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर इन सारे मसालों को मिक्स कर ले और अब मसालों को तब तक भून ले। जब तक मसालों से ऑइल सेपरेट नही होने लगता हैं।ऑइल सेपरेट होने पर आंच को धीमा कर ले और अब इस स्टेज पर इसमें विस्क की हुई दही डालकर मिलाएं और मिलाते हुए एक से डेढ़ मिनट भून ले। जिससे ऑइल फिर से हल्का-हल्का सेपरेट होकर मसालों से ऊपर आने लगे। (दही को धीमी आंच पर डाले दही रूम टेम्प्रेचर पर ही होनी चाहिए ठंडी दही का इस्तेमाल नही करना हैं। अगर दही को तेज़ आंच पर या ठंडी दही को डाला दोनों ही स्टेज पर दही के फटने के चांसेस हो सकते हैं। इसलिए आंच को धीमा करके और रूम टेम्प्रेचर वाली दही को डाले।)

फिर इसमें फ्राई किये हुए आलू, शिमला मिर्च और प्याज़ के बल्ब डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए एक मिनट तक पका ले। उसके बाद इसमें ग्रेवी रखने के लिए आधे कप से थोड़ा सा ज़्यादा पानी डालकर मीडियम टू लो आंच पर ढककर 5 से 6 मिनट तक पका ले। जिससे इसमें जो सब्ज़ी डाली हैं वो पक जाएँ।

तय समय बाद पैन का ढक्कन हटाकर इसमें अब टोमैटो केचअप डालकर मीडियम आंच पर मिक्स कर ले और मिक्स करते हुए एक मिनट तक पका ले। उसके बाद इसमें गरम मसाला पाउडर डालकर मिक्स करे और फिर हरी मिर्च, कसूरी मेथी और हरा धनिया डालकर इन सब को भी मिक्स करने के बाद मीडियम आंच पर पैन को ढककर 2 मिनट कुक होने दे।

फिर गैस को बंद कर दे। आपकी स्वादिष्ट आलू और शिमला मिर्च की सब्ज़ी बनकर रेडी हैं। इसको आप सर्विंग बाउल में निकालकर चपाती, नान या फिर सिंपल रोटी किसी के भी साथ सर्व करे 

चिकन जहाँपनाह रेसिपी chicken jahapanah recipe


चिकन जहाँपनाह रेसिपी chicken jahapanah recipe

chicken jahanpanah

खाना अगर अच्छा हो तो सभी का दिल जीत ही लेता हैं और ये खराब मूड को भी एकदम अच्छा कर देता हैं। तो बस आज की डिश हैं कुछ ख़ास और अलग। जिसको खाकर सभी का मन बहुत ही खुश हो जायेंगा। क्यूंकि इस रेसिपी का नाम हैं चिकन जहाँपनाह। जो एकदम डिफरेंट टाइप से बनने के साथ स्वाद में भी एकदम डिफरेंट हैं। ये एक शाही डिश हैं। जो आपके दस्तरखान पर चार चाँद लगा देगी। इस चिकन को आप नान के साथ सर्व करे। फिर देखियें खाने वाले कैसे आपकी तारीफ किये नही रुकेगे। 

आवश्यक सामग्री – ingredients for Chicken Jahanpanah

  • चिकन = 1 किलो (चिकन को वोश करके रख ले)
  • फ्रेश दही = 1 कप
  • लहसुन का पेस्ट = 1.5 टेबलस्पून
  • अदरक का पेस्ट = 1.5 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
  • कसूरी मेथी = 2 टीस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • फ्रेश क्रीम या मलाई = 3  टेबलस्पून
  • प्याज़ = 2 मीडियम साइज़ की पतली स्लाइस में काट ले
  • प्याज़ = 1 छोटे साइज़ की रफ्ली काट ले
  • हरी मिर्च = 5 से 6
  • काजू = 12 से 15
  • दूध = ¼ कप
  • हरा धनिया = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
  • ऑइल = ½ कप

पाउडर मसाला बनाने के लिए

  • सफ़ेद वाला ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • सौंफ = 2 टीस्पून
  • दालचीनी का टुकड़ा = 1 इंच का
  • साबुत मोटा धनिया = 2 टीस्पून
  • हरी इलायची = 8 से 9

विधि – How to make chicken jahanpanah

चिकन जहाँपनाह बनाने के लिए आपको सबसे पहले चिकन को मेरिनेट करके रखना होगा। तो चिकन को मेरिनेट करने के लिए एक बाउल में वोश किया हुआ चिकन डालने के बाद इसमें फ्रेश दही, लहुसन का पेस्ट, अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी और नमक डालकर स्पेचुला से सबको अच्छी तरह से मिक्स करके आधे घंटे के लिए रख ले।

जब तक चिकन मेरिनेट हो रहा हैं। तब तक बाकी की तैयारी कर ले। तो अब आप पाउडर मसाला बनाने के लिए पहले मसालों को ड्राई रोस्ट करे। एक नॉन स्टिक पैन मे सौंफ, हरी इलायची, सफ़ेद ज़ीरा, दालचीनी का टुकड़ा और साबुत मोटा धनिया डालकर इनको ड्राई रोस्ट कर ले। 

मसालों को स्पेचुला से चलाते हुए ही भूने जिससे मसाले जले नही और सारे मसाले बराबर से रोस्ट हो। जब मसालों से खुशबू आने लगे, तब गैस को बंद कर ले और मसालों को एक प्लेट में निकाले। जिससे ये ठंडे हो जाएँ। क्यूंकि इनका पाउडर आपको मसालों के ठंडा होने के बाद ही बनाना हैं।

जब तक मसाले ठंडे हो रहे हैं तब तक पेस्ट बना ले। मिक्सी जार लेकर इसमें काजू और दूध (अगर आप दूध नही डालना चाहते हैं तो दूध की जगह पानी डाले लेकिन दूध डालने से टेस्ट अच्छा आता हैं) डालकर एकदम फाइन पेस्ट बनाकर बाउल में निकाल ले।

उसके बाद जार को साफ़ पानी से वोश करके अब इसमें एक छोटी रफ्ली कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च को डालकर थोड़ा सा पानी डालकर इसका भी फाइन पेस्ट बनाकर रख ले। फिर से जार को वोश कर ले और अब जार को कपड़े से साफ़ भी कर ले। जिससे इसका पानी ड्राई हो जाएँ, क्यूंकि इसमें मसालों को डालकर पाउडर बनाना हैं।

ड्राई रोस्ट मसालों के ठंडा होने के बाद जार में मसाले डालकर इनका एकदम बारीक पाउडर बना ले। अब आपकी चिकन की सारी तैयारी हो गई हैं अब आप चिकन को पकाएं। आधे घंटे के बाद चिकन जब मेरिनेट हो जाएँ, तब एक पैन ले और इसमें ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रखे।

ऑइल के गर्म होते ही इसमें पतली स्लाइस में कटी हुई दो मीडियम साइज़ की प्याज़ को डालकर प्याज़ को लाइट गोल्डन होने तक फ्राई कर ले। जब प्याज़ फ्राई हो जाएँ, तब इसमें मेरिनेट चिकन डालकर इसको 8 से 10 मिनट स्टर करते हुए भून ले।

फिर इसमें पाउडर मसाले जो आपने ग्राइंड करके तैयार किये हैं। उस पाउडर मसाले को डालकर मिक्स करे। उसके बाद इसमें प्याज़ और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर इसको भी डालकर मिक्स करे। अब चिकन को पेस्ट और पाउडर मसालों के साथ 3 से 4 मिनट भून ले और अब चिकन को कुक करने के लिए इसको धीमी आंच पर ढककर 80% तक कुक होने दे।

आप चिकन को बीच में एक से दो बार स्पेचुला से मिक्स भी कर सकते हैं। जब चिकन 80% कुक हो जाएँ, तब चिकन में काजू का पेस्ट डालकर इसको भी मिक्स करे और आधा कप पानी भी डाले ग्रेवी के लिए। उसके बाद इसमें फ्रेश क्रीम या मलाई डालकर मिला ले और अब चिकन को फिर से ढककर पूरी तरह से टेंडर होने तक पका ले। 

उसके बाद गैस को बंद कर ले और इसमें हरा धनिया डालकर इसको मिक्स ना करे और चिकन को इसी तरह से 10 मिनट ढका हुआ रखा रहने दे। उसके बाद चिकन को एक बार स्पेचुला से मिक्स करके डिश आउट कर ले।

Muh me aa jayega Pani dekhkar Qureshi Kabab Recipe

 

इस बकरा ईद पर होगा सबके दिलो पर आपका राज जब बनाकर खिलाएंगे ये कबाब Qureshi Kabab Recipe


दोस्तों आज मैं आपको पुरानी दिल्ली के बहुत ही फेमस कुरैशी कबाब बनाना बताउंगी। जो अन्दर से बहुत ही ज्यादा जूसी और सॉफ्ट होते हैं और इन कबाब को डिप करने के लिए एक स्पेशल हरी चटनी बनाना भी बताउंगी। जो इन कबाबो का टेस्ट को दो गुना कर देगी। इस बकरा ईद आप इन कबाब को अपने घर पर जरूर बनाकर खाएं और अपने गेस्ट को भी खिलाएं, वो इन कबाबो को खाकर आपकी तारीफ करते नही थकेगे।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Qureshi Kabab

  • मटन कीमा = आधा किलो
  • प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की ग्रेट कर ले
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट = 2 टीस्पून
  • भुने चने का पाउडर = 2 से 3 टेबलस्पून
  • हरी मिर्च = 5 से 6 क्रश कर ले
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = 1 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर = ¼ टीस्पून
  • चाट मसाला = 1 टीस्पून
  • भुना ज़ीरा पाउडर = 1 टेबलस्पून
  • गर्म मसाला पाउडर = 1 टेबलस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • पुदीना = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
  • हरा धनिया = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
  • निम्बू का रस = 1 टीस्पून
  • ऑइल = जरूरत अनुसार

स्मोकि फ्लेवर के लिए

  • कोयला = 1
  • बटर या ऑइल = 1 टीस्पून

विधि – How to make qureshi kabab

कुरैशी सीख कबाब बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल ले और इसमें मटन के कीमे को डाले। फिर कीमे में स्वाद अनुसार नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, भुना ज़ीरा पाउडर, चाट मसाला, गर्म मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, क्रश हरी मिर्च, फिर ग्रेट की हुई प्याज़ को हाथ से निचोड़कर डाले। जिससे प्याज़ का पानी कीमे के अन्दर ना जाएँ।

फिर कीमे में निम्बू का रस, पुदीना और हरा धनिया डालकर हाथ से अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब कीमे को बाइंड करने के लिए इसमें भुने चने का पाउडर डालकर अच्छी तरह से फिर से एक बार मिक्स कर ले।


अब स्मोकि फ्लेवर देने के लिए कोयले को गैस पर रखकर गर्म कर ले। फिर कीमे के बीच में जगह बना ले और अब कीमे के बीच में एक कटोरी रखकर इसमें गर्म कोयले को रखकर एक टीस्पून बटर या रिफाइंड ऑइल डालकर कीमे के बाउल को तुरंत ढक दे।

तीन से चार मिनट इसी तरह से बाउल को ढका हुआ रखा रहने दे। फिर बाउल से कोयले की कटोरी को निकाल ले और अब कीमे को फिर से मिक्स कर ले। जिससे कबाब का मिक्सचर बाइंड हो जाएँ।

फिर कबाब बनाने के लिए मिक्सचर से मीडियम साइज़ का गोला बनाने के हिसाब से उतना ही मिक्सचर ही ले। अब मिक्सचर का गोला बनाने के बाद गोले को फिर थोड़ा सा सिलेंडर शेप ले।

अब कबाब बनाने वाली सीख ले और इस सीख को कबाब बनाने के लिए जो मिक्सचर लेकर इसको सिलेंडर शेप में बनाया हैं। इसमें सीख डाल ले

SEEKH KABAB MIXTURE

फिर सीख पर गोले को लगाने के बाद हाथ से बढ़ाते हुए कबाब की शेप दे ले। इस तरह से आपका सीख कबाब बन गया हैं।

qureshi kabab

फिर इसी तरह से सारे कबाब बनाकर रख ले और अब इनको फ्राई करने के लिए एक नॉन स्टिक पैन में ऑइल से तीन से चार टेबलस्पून ऑइल को गर्म होने के लिए रख ले। ऑइल के गर्म होने पर इसमें चार से पांच कबाब रख ले।

इनको मीडियम फ्लेम पर नीचे की साइड से गोल्डन कलर आने तक सिकने दे। जब कबाब पर कलर आ जाएँ, तब इनकी साइड को चेंज कर ले और इसी तरह से कबाब की साइड चेंज करते हुए सब तरफ से सेक ले। फिर कबाब को प्लेट में निकालकर रख ले।

इसी तरह से सारे कबाब को तलकर रख ले। आपके बहुत ही जूसी और सॉफ्ट कबाब बनकर तैयार हैं। अब कबाब के साथ स्वादिष्ट हरी चटनी बना ले। जिससे कबाब खाने में और भी ज़्यादा लाजवाब लगेगे।

चटनी बनाने के लिए

आवश्यक सामग्री – ingredients for Hari Chutney

  • हरा धनिया = 1 मुट्ठी
  • पुदीना = 1 मुट्ठी
  • लहसुन = 5 से 6 कलियाँ
  • हरी मिर्च = 5 से 6
  • काला नमक = थोड़ा सा
  • सफ़ेद नमक = स्वाद अनुसार
  • भुना ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • दही = 2 से 3 टेबलस्पून

सजाने के लिए

  • प्याज़ के लच्छे = जरूरत अनुसार
  • पिघला हुआ बटर = जरूरत अनुसार

विधि – How to make hari chutney

स्वादिष्ट हरी चटनी बनाने के लिए एक मिक्सी जार में पुदीना, हरा धनिया (पुदीने और हरे धनिये को पानी से वोश करके तब जार में डाले) और लहसुन की कलियाँ, हरी मिर्च, भुना ज़ीरा, काला नमक, सफ़ेद नमक और दही डालकर एकदम फाइन चटनी बनाकर तैयार कर ले।

अब चटनी के साथ कबाब को सर्व करने के लिए एक प्लेट में कबाब को रखे और प्याज़ के लच्छो को काटकर रख ले। फिर हरी चटनी को लच्छो और कबाब पर डाले।

फिर पिघले हुए बटर को कबाब के ऊपर डाले और फिर कबाब को खाएं। इस तरह से आपने कबाब को कभी नही खाया होगा। इस तरह से कबाब के ऊपर मेल्टेड बटर को डालने से कबाब खाने में बहुत ही ज़्यादा टेस्टी लगते हैं।

ढ़ाबे जैसे लाजवाब छोले बनाने का बेहद आसान तरीका Amritsari Pindi Chole Recipe

 

ढ़ाबे जैसे लाजवाब छोले बनाने का बेहद आसान तरीका Amritsari Pindi Chole Recipe


छोले बनाने का ये नया और टेस्टी तरीका देखकर आप बाकी तरीके भूल जाएंगे। आज की रेसिपी में मैं आपको अमृतसरी पिंडी छोले बनाना बताउंगी। जिसको बॉईल करने में खड़े गर्म मसाले और चाय की पत्ती डालकर बॉईल किया जाता हैं। क्यूंकि इन छोलो का कलर ब्राउन होता हैं और इस तरह से मसालों को डालकर बॉईल करने से छोलो का पानी भी फ्लेवरफुल होता हैं।

छोलो को उबालने के लिए

  • छोले = 1 कप (छोलो को पानी में ओवर नाईट सोक कर ले)
  • तेज़पत्ते = 2
  • हरी इलायची = 3
  • काली इलायची = 2
  • दालचीनी = 2 इंच का टुकड़ा
  • लौंग = 3 से 4
  • चाय पत्ती = 2 टीस्पून
  • बेकिंग सोडा = 1/8 टीस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार

छोलो का मसाला बनाने के लिए

  • लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
  • धनिया पाउडर = 1 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
  • अनारदाना पाउडर = 1 टीस्पून
  • गर्म मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
  • कसूरी मेथी पाउडर = 1 टीस्पून
  • ज़ीरा पाउडर = 1 टीस्पून
  • अमचूर पाउडर = 1 टीस्पून
  • हींग = ¼ टीस्पून
  • काला नमक = ½ टीस्पून

छोलो को बनाने के लिए

  • प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की (मिक्सी जार में डालकर पेस्ट बना ले)
  • टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के (मिक्सी जार में डालकर पेस्ट बना ले)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट = 1.5 टीस्पून
  • ऑइल = 3 टेबलस्पून

तड़के के लिए

  • लहसुन की कलियाँ = 2 से 3 पतली स्लाइस में या बारीक काट ले
  • हरी मिर्च = 3 स्लिट कर ले
  • लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
  • ज़ीरा पाउडर = 1 टेबलस्पून
  • ऑइल = 2 टेबलस्पून

विधि – How to make amritsari pindi chole

अमृतसरी पिंडी छोले बनाने के लिए सबसे पहले छोलो को बॉईल करके रख ले। एक प्रेशर कुकर में ओवर नाईट सोक किये हुए छोलो को पानी से निकालकर कुकर में डाल ले। फिर इसमें 3 कप पानी डाल ले। उसके बाद एक सूती कपड़े में चाय की पत्ती को रखकर इसकी पोटली बना ले और इसको भी कुकर में डाल ले।

अब इसमें हरी इलायची, काली इलायची, दालचीनी का टुकड़ा, तेज़पत्ते, लौंग, नमक और बेकिंग सोडा डाल ले। फिर कुकर की लिड लगा ले और कुकर में तेज़ आंच पर चार सीटी लगा ले।

उसके बाद छोलो के लिए मसाला बना ले। एक छोटे बाउल में अनारदाना पाउडर, लाल मिर्च का पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, ज़ीरा पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, हींग, काला नमक और कसूरी मेथी पाउडर डालकर सारे मसालों को चम्मच से मिक्स करके रख ले।

कुकर में 4 सीटी आने के बाद गैस को बंद कर दे और कुकर का प्रेशर रिलीज़ होने दे। उसके बाद कुकर को खोलकर छोलो को निकाल ले और छोलो के पानी को छन्नी से छानकर रख ले। जिससे खड़े गर्म मसाले छन्नी में रह जाएँ। इस पानी को फेके नही ये बाद में छोलो की ग्रेवी में काम आयेंगा। क्यूंकि इस पानी में खड़े मसालों का फ्लेवर और खुशबू हैं।

अब छोलो को बनाने के लिए एक पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख दे। ऑइल गर्म हो जाने के बाद इसमें प्याज़ का पेस्ट डालकर पेस्ट का कलर हल्का गुलाबी होने तक भून ले। उसके बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर इसको भी एक से डेढ़ मिनट भून ले। फिर टमाटर का पेस्ट डालकर चला ले और टमाटर को ढककर दो से तीन मिनट पका ले। जिससे टमाटर पक जाएँ और ऑइल भी सेपरेट होने लगे।


फिर इसमें छोलो के लिए जो मसाला बनाकर रखा हैं उस मसाले को डालकर मिक्स करे और मसालों को थोड़ा सा भून ले। जिससे मसाले के ऊपर हल्का-हल्का तेल आने लगे।

ऑइल मसालों से ऊपर आने पर इसमें बॉईल किये हुए छोले डालकर अच्छे से मिला ले। उसके बाद इसमें छोलो का पानी जिस पानी में छोलो को बॉईल किया हैं, उस पानी को अपनी ग्रेवी के हिसाब से डालकर मिला ले। (पानी को थोड़ा ज़्यादा डाले क्यूंकि ये रखने के बाद गाढ़े हो जाते हैं)

पानी को डालने के बाद पैन को ढककर 2 मिनट छोलो को और पका ले। 2 मिनट बाद पैन का ढक्कन हटाकर छोलो को मेशर से या स्पेचुला से हल्का-हल्का मैश कर ले। मैश करने के बाद छोलो को ढककर धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट और पका ले। जिससे ऑइल छोलो की सरफेस पर आ जाएँ। उसके बाद गैस को बंद कर दे।

छोलो इस स्टेज पर पूरी तरह से बनकर रेडी नही हैं। इसमें तड़का और लगा ले। तड़का लगाने के बाद छोले बनकर रेडी हैं। क्यूंकि अमृतसरी छोलो का असली टेस्ट तड़के में हैं।

तड़का देने से पहले छोलो को सर्विंग बाउल में निकाल ले और अब तड़के पैन को गैस पर मीडियम आंच पर रख ले। फिर इसमें ऑइल डालकर गर्म होने दे। उसके बाद इसमें लहसुन डालकर लाइट गोल्डन होने तक फ्राई कर ले और फिर हरी मिर्च डालकर थोड़ा फ्राई कर ले। उसके बाद गैस को बंद करके इसमें ज़ीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर इनको भी थोड़ा सा भूनकर तड़के को छोलो में डाल ले।

अब आपके पिंडी छोले बनकर रेडी हैं। इनको आप चावल या पूरी, भटूरे के साथ एन्जॉय करे।

बिना इमली के टेस्टी सांभर रेसिपी sambhar recipe

आज मैं आपको बिना इमली के सांभर कैसे बनाते हैं? उसको बनाने का तरीका बताउंगी। सांभर बनाने में इमली का पल्प डाला जाता हैं। अगर आपके पास इमली नही हैं। तो क्या आप सांभर नही खा सकते हैं? ऐसा बिलकुल नही हैं। अब आप बिना इमली के भी इमली के स्वाद जैसा स्वादिष्ट सांभर बनाकर खा सकते हैं। ये सांभर बनाने की इंस्टेंट रेसिपी हैं। जिसको हम एक ही बर्तन में बनायेंगे। बिना किसी तैयारी के आप बहुत ही स्वादिष्ट सांभर बनाकर खा सकते हैं। इस तरीके से सांभर बनाना आपको बहुत आसान लगेगा। क्यूंकि ये एक ही बर्तन में बन जायेंगा। ना ही दाल को अलग से उबालना होगा और ना ही सब्ज़ी को पकाने में ज़्यादा टाइम लगेगा।


आवश्यक सामग्री – ingredients for sambar recipe without tamarind

  • प्याज़ = 2 मीडियम साइज़ की छोटे-छोटे क्यूब में काट ले
  • लौकी = 1.5 कप छोटे क्यूब में कटी हुई
  • गाजर = 1 मीडियम साइज़ की छोटे क्यूब में काट ले
  • छोटे वाले बैंगन = 4 छोटे-छोटे क्यूब में काट ले
  • टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के छोटे क्यूब में काट ले
  • शकरकंद = 1 मीडियम साइज़ की गोल पतली स्लाइस में काट ले
  • अरहर की दाल = ½ कप (दाल को पानी से वोश करके आधे घंटे के लिए भिगो ले)
  • अमचूर पाउडर = ½ टीस्पून
  • सांबर मसाला = 2 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर = 1.5 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • निम्बू = 2 छोटे साइज़ के (निम्बू के बीज निकालकर इनका जूस निकाल ले)

Sambhar


तड़के के लिए

  • करीपत्ते = 8 से 10
  • सूखी लाल मिर्च = 3 से 4
  • सरसों के दाने = 1 टीस्पून
  • ऑइल = 2 टेबलस्पून

विधि – How to make sambar recipe without tamarind


सांभर बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में भीगी हुई अरहर की दाल को इसके पानी के साथ ही डाल ले और अब कुकर में प्याज़, टमाटर, गाजर, लौकी, शकरकंद और बेगन डाल ले।

उसके बाद इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी या दो गिलास डाल ले। सांभर में पानी नापकर डालने की ज़रुरत नही हैं। क्यूंकि सांभर की कंसिस्टेंसी आपकी पसंद पर डिपेंड करती हैं, कि आप गाढ़ा सांभर खाना पसंद करते हैं या पतला 

पानी डालने के बाद इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च का पाउडर और स्वाद अनुसार नमक डालकर स्पेचुला से सारी चीज़ों को मिक्स कर ले। फिर कुकर की लिड लगाकर तेज़ आंच पर कुकर में एक सीटी लगा ले।

जब कुकर में एक सीटी आ जाएँ तब आंच को कम कर ले और कम आंच पर 10 मिनट पकने दे। जिससे दाल और सारी सब्ज़ी गल जाएँ। 10 मिनट बाद गैस बंद कर दे और कुकर का प्रेशर खत्म होने दे।

प्रेशर खत्म हो जाने के बाद कुकर को खोलकर देख ले। आपकी दाल और सब्ज़ी गल चुकी होगी। तब आप स्पेचुला से सारी चीज़ों को हल्का-हल्का मैश कर ले। अब आप अपने सांभर की कंसिस्टेंसी देख ले। अगर ये आपको गाढ़ा लगता हैं, तब इसमें थोड़ा सा पानी डाल ले।

फिर इसमें अमचूर पाउडर, निम्बू का रस और सांभर मसाला डालकर चम्मच से मिक्स कर ले। अब गैस को ओन कर ले। फिर कुकर पर ढक्कन रख ले। आपको कुकर को बंद नही करना है। बस कुकर के ऊपर ढक्कन को रखकर पकाना हैं।

अब सांभर को धीमी आंच पर 5 मिनट पकने दे। 5 मिनट बाद गैस को बंद कर ले और अब इसमें तड़का लगा ले। एक तड़के पैन में ऑइल डालकर गर्म कर ले। फिर ऑइल में सरसों के दाने, करीपत्ते और सूखी लाल मिर्च डालकर इनको थोड़ा सा फ्राई होने दे।

उसके बाद तड़के को सांभर में डालने के लिए एक हाथ में कुकर का ढक्कन पकड़ ले। क्यूंकि जब आप तड़के को डालेगे तो कुकर को तुरंत ढक ले। जिससे तड़के की खुशबू सांभर में अच्छे से बस जाएँ।

फिर तड़के को सांभर में डालकर कुकर के ऊपर इसका ढक्कन रख ले और फिर ढक्कन हटाकर तड़के को सांभर में मिक्स कर ले। फिर कुकर की लिड लगा ले और कुकर को 2 से 3 मिनट के लिए इसी तरह से रखा रहने दे। उसके बाद सांभर को सर्विंग बाउल में निकाल ले और इडली के साथ खाएं

मलाई सोया चाप के आगे नॉन वेज भी फेल है malai soya chaap

 

आज मैं आपके साथ रेस्टोरेंट स्टाइल मलाई सोया चाप बनाना बताउंगी। जिसका टेक्सचर और टेस्ट इतना ज़बरदस्त होगा, कि आप अपनी उंगलियाँ चाट-चाट कर खाओगे। मलाई सोया चाप बनाने की ये सबसे आसान रेसिपी हैं। जिसको आप अपने गेस्ट या फिर इसी भी ओकेशन पर बनाकर खिलाओगे। तो सब आपके इस रेसिपी को बनाने का तरीका पूछेगे। ये इतनी ज़बरदस्त बनेगी कि ये डिश आपकी फेवरिट बन जाएँगी।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Malai Soya Chaap

  • रेडीमेड सोया चाप = 500 ग्राम
  • लहसुन = 2 से 3 बारीक काट ले
  • प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
  • शिमला मिर्च = ½ मीडियम साइज़ की रफ्ली चोप कर ले
  • लहसुन पाउडर = 2 टीस्पून
  • काली मिर्च का पाउडर = 1 टीस्पून
  • कसूरी मेथी = 1 टीस्पून
  • धनिया पाउडर = 2 टीस्पून
  • ज़ीरा पाउडर = 2 टीस्पून
  • चाट मसाला = 1 टीस्पून   
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • गर्म मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
  • फ्रेश दही = ½ कप
  • कुकिंग क्रीम = ½ कप
  • हरी मिर्च = 2 से 3 स्लिट कर ले
  • हरा धनिया = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
  • ऑइल = 1.5 टेबलस्पून
  • ऑइल = ½ कप

पेस्ट बनाने के लिए

  • लहसुन = 4 से 5 कलियाँ
  • अदरक = 2 इंच का टुकड़ा रफ्ली काट ले
  • काजू = एक मुट्ठी
  • हरी मिर्च = 3 से 4
  • हरा धनिया = एक मुट्ठी से कम
  • दही = 1 टेबलस्पून

विधि – How to make malai soya chaap

मलाई सोया चाप बनाने के लिए सबसे पहले पेस्ट बना ले। एक मिक्सी जार लेकर इसमें हरी मिर्च, काजू, लहसुन, अदरक और हरा धनिया डालने के बाद दही डालकर बिना पानी के ग्राइंड करते हुए एकदम फाइन पेस्ट बना ले।

उसके बाद सोया चाप से स्टिक को निकाल ले फिर एक-एक करके सारी चाप को तीन टुकड़ो में काटकर एक बाउल में रख ले। अब इसमें स्वाद अनुसार नमक और फिर पेस्ट जिसको आपने बनाना हैं। उस पेस्ट को डाले। फिर इसमें कसूरी मेथी, काली मिर्च का पाउडर, लहसुन का पाउडर, चाट मसाला, धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर और ज़ीरा पाउडर डाल ले।

अब कुकिंग क्रीम और दही डालकर सब चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। फिर बाउल को ढककर आधे घंटे के लिए फ्रिज में सोया चाप को मेरिनेट होने के लिए रख ले।

तय समय बाद बाउल को फ्रिज से निकाल ले और 15 मिनट सोया चाप को रूमटेम्प्रेचर पर आने दे और अब एक पैन में आधा कप ऑइल डालकर गर्म करने के लिए रख ले। फिर ऑइल के गर्म हो जाने के बाद इसमें एक-एक करके सोया चाप को डाले। आपको एक साथ सोया चाप को नही डालना हैं । क्यूंकि सोया चाप के साथ इसका मेरिनेशन नही डालना हैं। मेरिनेशन को ग्रेवी के लिए बचाना हैं। इसलिए मेरिनेशन से निकालकर सारी चाप को एक-एक करके ही ऑइल में डाले।

जब चाप नीचे से पकने लगे, इनपर लाइट गोल्डन कलर आने लगे। तब इनको पलट ले और इनको तब तक पका ले। जब तक दही का पानी खुश्क नही हो जाता हैं और चाप पर सुनहरा कलर नही आ जाता हैं। आपको बीच-बीच में मिक्स भी करते रहना हैं। वरना ये पैन की तली में लग सकते हैं।

जब चाप पर कलर आ जाएँ और पानी भी खुश्क हो जाएँ। तब गैस को बंद कर ले और चाप को एक बाउल में निकाल ले और इसी पैन में डेढ़ टेबलस्पून ऑइल डालकर इसको गर्म करने के बाद ऑइल में बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर हल्का सा फ्राई करे।

फिर इसमें प्याज़ डाले और प्याज़ को हल्का सा ट्रांसपेरेंट होने तक फ्राई करके इसमें शिमला मिर्च डाले और थोड़ा सा पका ले। जिससे शिमला मिर्च सॉफ्ट हो जाएँ। उसके बाद चाप का मेरिनेशन जो आपने बचाया हैं, उसको डाले और मिक्स करे। अब मेरिनेशन को थोड़ा सा पतला करने के लिए इसमें थोड़ा सा पानी डाले और मिलाएं। फिर ढककर धीमी आंच पर ऑइल सेपरेट होने तक कुक कर ले।

जब ग्रेवी से ऑइल सेपरेट होने लगे, तब इसमें फ्राई किये हुए चाप डाले और मिक्स करे और अभी इसमें स्लिट की हुई हरी मिर्च को भी डालकर मिक्स करे। अब फिर से ढककर इससे ऑइल सेपरेट होने तक पका ले। जब आपको सब्ज़ी से ऑइल सेपरेट दिखे। तब इसमें हरा धनिया डालकर मिक्स करके गैस को बंद कर ले।

आपकी स्मूदी और क्रीमी टेक्सचर वाली मलाई सोया चाप बनकर तैयार हैं। जिसको आप लच्छा पराठा, नान या फिर कुलचे के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

पनीर की सब्जी paneer ki sabji बनाये नये तरीके से



आज मैं आपके साथ पनीर की सब्ज़ी बनाना बताउंगी। जिसके आगे आपको रेस्टोरेंट और ढाबे की सब्ज़ी भी बेस्वाद लगेगी। पनीर की नए तरह से बनी ये सब्ज़ी आपकी फेवरिट डिश की लिस्ट में शामिल हो जाएँगी। इस सब्ज़ी को आप लंच या फिर डिनर दोनों में बहुत ही आसानी के साथ बनाकर खा सकते है। इस सब्ज़ी को बनाने की ख़ास बात ये हैं, कि इसमें बेसिक से मसाले डालते हैं और बहुत ही जल्दी से ये डिलीशियस सब्ज़ी बनकर तैयार हो जाती हैं। आपको इस सब्ज़ी को बनाने में ज़्यादा टाइम भी नहीं देना होगा। इंस्टेंट पनीर की ये सब्ज़ी खाने में टेस्टी बहुत होती हैं।



paneer sabzi

आवश्यक सामग्री – ingredients for Paneer Ki Sabzi

  • पनीर = 250 ग्राम
  • हरी मिर्च = 2 से 3 स्लिट कर ले
  • भुना हुआ बेसन = 2 टेबलस्पून
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट = 1.5 टीस्पून
  • प्याज़ = 2 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
  • टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के बारीक चोप कर ले
  • मटर = ¼ कप
  • धनिया पाउडर = 1 टेबलस्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = 1 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर = ¼ टीस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • कसूरी मेथी = 1 टीस्पून
  • हरा धनिया = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
  • ऑइल = 3 टेबलस्पून

खड़े गर्म मसाले

  • लौंग = 1 से 2
  • काली मिर्च = 8 से 10
  • ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • हरी इलायची = 2
  • जावित्री = ½ पीस
  • दालचीनी का टुकड़ा = 1 इंच का

विधि – How to make paneer ki sabzi

पनीर की टेस्टी और इंस्टेंट सब्ज़ी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को हाथ से रफ्ली क्रश करके रख ले। उसके बाद सब्ज़ी बनाने के लिए एक कढ़ाई में ऑइल डालकर गर्म करे।

ऑइल के गर्म हो जाने के बाद इसमें सारे खड़े गर्म मसालों को डाले और जैसे ही ज़ीरा चटखने लगे। तब इसमें प्याज़ को डाले और प्याज़ को लगातार स्पेचुला से चलाते हुए प्याज़ के लाइट पिंक होने तक फ्राई कर ले।

प्याज़ के लाइट पिंक होने पर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर इसको भी भून ले और अब मटर को डाले और मिलाएं। मटर को सॉफ्ट करने के लिए कढ़ाई को ढककर मटर को मीडियम फ्लेम पर दो से ढाई मिनट पकने दे। लेकिन बीच में एक से दो बार मटर को चला भी ले।

तय समय बाद आप देखेगे कि आपकी मटर पहले से सॉफ्ट हो चुकी हैं। तब आप इसमें भुना हुआ बेसन डाले और बेसन को धीमी आंच पर एक मिनट तक भून ले। (बेसन सब्ज़ी में बाइंडिंग का काम करता हैं जिससे ग्रेवी और पनीर अलग-अलग नहीं होता हैं) आपका पहले से ही भुना हुआ हैं। इसलिए ज़्यादा भूनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेसन को भूनने के बाद इसमें कश्मीरी लाल मिर्च का पाउडर, (कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर से अच्छा कलर आता हैं और ये कम तीखी होती हैं। अगर आपके पास कश्मीरी लाल मिर्च नहीं हैं, तो इसकी जगह नॉर्मल वाली लाल मिर्च पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसको अपने टेस्ट के हिसाब से ही डाले। क्यूंकि ये तीखी होती हैं।)

फिर धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालने के बाद मिक्स कर ले और धीमी आंच पर ही मसालों को भून ले। धीमी आंच पर भूनने से मसाला जलेगा नहीं। मसाले के भूनते ही अब इसमें टमाटर और फिर उसके बाद स्वाद अनुसार नमक डाले और मिला ले।   


टमाटर को जल्दी सॉफ्ट करने के लिए मीडियम आंच करके कढ़ाई को ढककर टमाटर को पका ले। जिससे टमाटर जल्दी सॉफ्ट हो जायेंगा। टमाटर को बीच में चलाते भी रहे। टमाटर के सॉफ्ट होने पर इसमें ग्रेवी के लिए एक कप गर्म पानी डाले और मिला ले।

फिर ग्रेवी में बॉईल आने दे। जैसे ग्रेवी में बॉईल आ जाएँ, तब इसमें पहले स्लिट की हुई हरी मिर्च डाले और फिर रफ्ली क्रश किया हुआ पनीर और हरा धनिया डालकर मिक्स कर ले। फिर कढ़ाई को ढककर मीडियम फ्लेम पर 2 से 3 मिनट पकने दे। उसके बाद इसमें कसूरी मेथी डाले (कसूरी मेथी डालने से सब्ज़ी में बहुत अच्छी खुशबू आती हैं) और मिक्स करे। फिर गैस को बंद कर ले।

आपकी बहुत ही टेस्टी स्मूद टेक्सचर वाली पनीर की सब्ज़ी बनकर तैयार हैं। फिर पनीर की यम्मी सब्ज़ी को सर्विंग बाउल में निकाले और पराठा, पूरी, नान या रोटी के साथ अपनी फैमिली के साथ इस स्वादिष्ट सब्ज़ी का लुत्फ़ उठाएं।

समर स्पेशल लडडू summer special laddu

 गर्मियों के मौसम में जब लड्डू खाने का मन होता है, हम बस इसलिये रुक जाते हैं कि वो गरम करेंगे.  इसलिये आज हम बनाने जा रहे हैं गर्मी के स्पेशल सफेद लड्डू.  इन्हें बनाना बहुत ही आसान है और ये स्वाद में बहुत ही लाजवाब होते हैं.  ये इतने मुलायम होते हैं कि मुह में रखते ही घुल जाते हैं.  अगर आप इन्हें मेहमानों को खिलाएँगे तो वो भी आपसे इसकी रेसिपी पूछेंगे.  तो आप भी इस आसान विधि के साथ गर्मी के स्पेशल स्फेद लड्डू बनाएं और अपने परिवार के साथ इनके स्वाद का आनंद लें.


सफेद लड्डू बनाने के लिये आवश्यक सामग्री Ingredients for Summer Special White Laddu

 


घी - Desi Ghee - 1 कप (170 ग्राम)

सूजी - Semolina - 1 कप (150 ग्राम)

मैदा - Refined Flour - 1 कप (150 ग्राम)

किशमिश - Raisins - 1/4 कप

छोटी इलायची पाउडर - Cardamom Powder - 2 छोटी चम्मच

पिसी चीनी - Sugar Powder - 2 कप (300 ग्राम)

 

सफेद लड्डू बनाने की विधि Process of making Summer Special White Laddu

 

पेन में 1 कप घी से आधा घी डाल कर गरम कीजिये.  गरम घी में 1 कप सूजी डाल कर लगातार चलाते हुए लो-मीडियम फ्लेम पर 2 मिनट भूनिये.  2 मिनट बाद इसमें 1 कप मैदा डाल कर लगातार चलाते हुए लो-मीडियम फ्लेम पर भूनिये.

 

अच्छे से मिल जाने पर मिश्रन सूखा हो जाएगा, इसमें थोड़ा घी और डाल कर लगातार चलाते हुए भूनिये.  इन्हें लगातार चलाते हुए हल्की सी खुशबू आने तक और हल्का सा रंग बदलने तक लो-मीडियम फ्लेम पर भूनिये.  मिश्रन के पतला होने पर फ्लेम बंद करके इसे बाउल में निकाल कर चला-चला कर ठंडा कीजिये.

 

ठंडा होने पर इसमें 1/4 कप किशमिश आधी कटी हुई और 2 छोटी चम्मच छोटी इलायची पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं.  मिश्रन के पूरी तरह ठंडा होने पर इसमें 2 कप चीनी पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं.  मिल जाने पर इसके अपने हिसाब के लड्डू बनाएं.  इस तरह गर्मी के स्पेशल स्फेद लड्डू बनकर तैयार हो जाएँगे इन्हें परोसिये और इनके स्वाद का आनंद लीजिये.

 

सुझाव Suggestions

 

सूजी मैदा में एक साथ सारा घी नहीं मिलाना है, थोड़ा-थोड़ा करके मिलाएं.

मिश्रन भूनते समय फ्लेम लो-मीडियम रखनी है.

मिश्रन के भुन जाने पर इसे अलग बरतन में निकाल कर रख लें, क्योंकी कढ़ाही में रखे रहने से ये नीचे से डार्क हो जाएगा.

मिश्रन के पूरी तरह ठंडा होने पर इसमें चीनी पाउडर मिलाना है.

इन लड्डू को आप 4 महिने से भी ज़्यादा रख कर खा सकते ह



हैदराबाद की मशहूर बिरयानी hydrabadi veg dum biryani recipe

     

आज मैं आपको हैदराबाद की बहुत ही मशहूर वेज़ दम बिरयानी को सबसे आसान तरीके से बनाना बताउंगी। जिसका स्वाद इतना अच्छा आएंगा। कि आपका पेट तो भर जायेंगा मगर मन नही भरेगा। मन करेगा और खाएं जाएँ और इस तरह से बनी बिरयानी का स्वाद महीनो आपकी जुबां से नहीं जायेंगा। हैदराबादी वेज़ दम बिरयानी के अन्दर सब्ज़ियों को मेरिनेट करके डाला जाता हैं। जिससे बिरयानी में बहुत ही बढ़िया स्वाद आता हैं।

आवश्यक सामग्री 
ingredients for Hyderabadi Veg Dum Biryani

चावल बॉईल करने के लिए

  • बासमती चावल = 2 कप (चावल को 30 मिनट पानी में सोक कर ले)
  • ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • चक्र फूल = 1
  • तेज़पत्ता = 1
  • जावित्री = 1 पीस
  • दालचीनी = 1 इंच का टुकड़ा
  • काली मिर्च = 7 से 8
  • हरी इलायची = 2
  • बड़ी इलायची = 1
  • नमक = 1 टेबलस्पून
  • निम्बू का रस = 1 टीस्पून
  • ऑइल = 1 टेबलस्पून

सब्ज़ियों को मेरिनेट करने के लिए

  • आलू = 1 मीडियम साइज़ का छोटे-छोटे क्यूब में कटे हुए
  • बॉईल या फ्रोज़न मटर = ½ कप
  • बीन्स = ½ कप बारीक कटी हुई
  • गाजर = ½ कप गोल पतली स्लाइस में कटी हुई
  • फूलगोभी = ½ कप छोटे टुकड़ो में कटी हुई
  • पनीर = 150 ग्राम छोटे क्यूब में कटे हुए
  • गाढ़ी दही = 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर = 1.5 टीस्पून
  • धनिया पाउडर = 1 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • बिरयानी मसाला = 2 टेबलस्पून

बिरयानी बनाने के लिए

  • ज़ीरा = 1 टीस्पून
  • काली मिर्च = 6 से 7
  • दालचीनी = 1 इंच का टुकड़ा
  • लौंग = 3 से 4
  • चक्र फूल = 1
  • बड़ी इलायची = 1
  • हरी इलायची = 2
  • तेज़पत्ते = 2
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट = 1 टीस्पून
  • प्याज़ = 1 मीडियम साइज़ की पतली स्लाइस में काट ले
  • टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के (जार में डालकर टमाटर को ग्राइंड करके पेस्ट बना ले)
  • ऑइल = ¼ कप

बिरयानी की लेयर के लिए

  • फ्राइड प्याज़ = 1 कप
  • हरा धनिया = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
  • पुदीना = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
  • हल्का गर्म दूध = 3 टेबलस्पून (इस दूध में 10 से 12 केसर के धागे भिगो ले)
  • देसी घी = 2 टेबलस्पून

विधि – How to make hyderabadi veg  dum biryani

हैदराबादी वेज़ दम बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को बॉईल कर ले। जिसके लिए एक भगोने में पानी डालकर गर्म होने के लिए रख ले। पानी इतना डाले। जिसमे चावल अच्छी तरह से पके।

पानी डालने के बाद इसमें ज़ीरा, बड़ी इलायची, हरी इलायची, दालचीनी का टुकड़ा, जावित्री, काली मिर्च, चक्र फूल और तेज़पत्ता इन सब गर्म मसालों को एक साथ डाले और उसके बाद इसमें नमक डाले और फिर ऑइल और निम्बू का रस डालकर पानी में बॉईल आने दे।


जब चावल 90% कुक हो जाएँ। तब गैस को बंद करके चावल को छान ले। जिससे चावल और पानी दोनों अलग-अलग हो जाएँ और अब चावल को एक साइड रख ले। फिर बिरयानी बनाने की तैयारी कर ले।


अब ऑइल में प्याज़ डालकर प्याज़ को लाइट पिंक कर ले और अब अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर इसको भी भून ले। फिर इसमें टमाटर का पेस्ट जो आपने बनाया हैं, उसको डालकर टमाटर के पेस्ट को इसका पानी खुश्क होने तक इसको भून ले। फिर इसमें बॉईल या फ्रोज़न मटर डाले और उसके बाद मेरिनेट की हुई सब्ज़ी को डाले और मिक्स कर ले। अब आपको सब्ज़ी को भी 90% कुक करना हैं।


सब्ज़ी को कुक करने के लिए इसमें थोड़ा सा गर्म पानी डाले। जिससे सब्ज़ी गल जाएँ और सब्ज़ी जले नही गर्म पानी को मिलाने के बाद सब्ज़ी को मीडियम फ्लेम पर ढककर 3 से 4 मिनट पका ले। उसके बाद सब्ज़ी को चेक कर ले। अगर आपको इसमें पानी नज़र आता हैं। तब इस पानी को फ्लेम को तेज़ करके और बिना ढके सब्ज़ी का पानी खुश्क कर ले।


फिर गैस को बंद कर ले और अब एक हांड़ी वाला कुकर ले ले। (अगर आपके पास कुकर नही हैं तब आप पैन भी ले सकते हैं। जिसमे आप बिरयानी बनाते हैं। वही पैन ले ले) फिर इस कुकर में पकी हुई सब्ज़ी की आधी क्वांटिटी लेकर कुकर में इसको फैलाते हुए एक लेयर लगा ले।


अब इसी तरह से बिरयानी की दूसरी लेयर लगाने के लिए बची हुई आधी सब्ज़ी को भी इसी तरह से डाले। उसके बाद कुक किये हुए चावल को डाले। फिर इसके ऊपर केसर वाला दूध, फ्राइड अनियन, हरा धनिया और पुदीना डालने के बाद एक टेबलस्पून देसी घी डाले और अब कुकर को ढककर पहले शुरू के दो मिनट तेज़ आंच पर पका ले जिससे कुकर की तली गर्म हो जाएँ और उसके बाद धीमी आंच पर बिरयानी को 20 मिनट दम पर पकने दे। (आपको कुकर की लिड नही लगानी कुकर पर आपको पैन का ढक्कन लगाना हैं और ढक्कन कुकर पर फिट आना चाहिए। कुकर से स्टीम बाहर नही निकलनी चाहिए। अगर स्टीम बाहर निकली तो चावल दम नही होगे। इसलिए जो भी ढक्कन लगायें तो कुकर पर एकदम फिट आना चाहिए।)


20 मिनट बाद गैस को बंद कर दे। मगर अभी बिरयानी को खोलकर ना देखे। बिरयानी को अभी इसी तरह से 10 मिनट ढका हुआ रखा रहने दे। 10 मिनट बाद ढक्कन हटाकर बिरयानी को देखे। आपकी एकदम परफेक्ट और खिली-खिली हैदराबादी वेज़ दम बिरयानी बनकर तैयार हैं। फिर इसको आप चटनी और रायते के साथ सर्व करे